आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है. इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से बंगाल में सियासी गरमी और बढ़ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के कोलकाता दौरे को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कोलकाता को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया है. बता दें कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रही है.
पश्चिम बंगाल के दो सौल पटुआ कलाकार चार सौल मीटर लंबे कैनवास पर चित्रकारी करेंगे. इसमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. पीएम नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.
यहां नेताजी पर केंद्रित ‘आमरा नूतन यौवनेरी दूत’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
The honour is ours, President @jairbolsonaro to be a trusted partner of Brazil in fighting the Covid-19 pandemic together. We will continue to strengthen our cooperation on healthcare. https://t.co/0iHTO05PoM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें