निजी डॉक्टर्स और चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस अस्पतालों में कम से कम 15 दिनों के लिए काम करने के लिए कहा गया है.
महाराष्ट्र में अबतक 15 हजार 525 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 617 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
मुंबई: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपाया है. अकेले महाराष्ट्र में इस वायरस से अबतक करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सबसे ज्यादा केस राजधानी मुंबई से सामने आ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय ने आज प्राइवेट डॉक्टर्स के लिए अब सरकारी अस्पताल में भी काम करने का आदेश जारी किया है.
दिल्ली:#CoronaLockdown के बीच चीला गांव में लोग दिल्ली जल बोर्ड(DJB)के टैंकर से पीने का पानी इकट्ठा करने के लिए लाइन में लगे दिखें।एक स्थानीय ने बताया,'पानी की बहुत दिक्कत है अभी तो टैंकर मिल जा रहा है नहीं तो पानी के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है और सुबह4बजे से लाइन लगाना पड़ता है।' pic.twitter.com/vvTD1aLkZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
आदेश नहीं मानने पर रद्द होगा लाइसेंस
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय ने मुंबई में जितने भी प्राइवेट डॉक्टर हैं, उन्हें अब सरकारी अस्पताल में काम करना अनिवार्य कर दिया है. बड़ी बात ये है कि अगर किसी भी प्राइवेट डॉक्टर ने इस आदेश की अनदेखी की तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. मुंबई में करीब 25 हजार प्राइवेट डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी हैं.
60 new #COVID19 cases&2 deaths reported in Andhra Pradesh today,
12 of them are from Gujarat&1 from Karnataka. Total positive cases in state increases to 1777, of which 1012 are active cases. 729 persons have been discharged till date. Death toll stands at 36: State Health Dept pic.twitter.com/ktCVpkhSrJ— ANI (@ANI) May 6, 2020
कम से कम 15 दिनों तक करना होगा काम
आदेश में निजी डॉक्टर्स और चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस अस्पतालों में कम से कम 15 दिनों के लिए काम करने के लिए कहा गया है.
महाराष्ट्र में अबतक 617 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अबतक 15 हजार 525 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 617 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में दो हजार 819 लोग ठीक हुए हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।