प्रियंका गांधी: गांधी परिवार के बाहर का होना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रियंका ने राहुल गांधी की उस मांग से सहमति जताई है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर के किसी शख्स को बनाने की मांग की गई थी। प्रिंयका गांधी ने ये बाते एक इंटरव्यू में कही है। आप को बता दें कि राहुल गांधी ने नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। राहुल की इसी मांग को अब प्रियंका का भी समर्थन मिला है।

इंडिया टुमॉरो: कन्वर्सेशन्स विद द नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स, नामक किताब में प्रियंका गांधी का यह इंटरव्यू छपा है। 13 अगस्त को प्रकाशित हुई इस किताब के लेखक, प्रदीप छिब्बर और हर्ष शाह हैं। प्रियंका ने कहा है कि ‘राहुल गांधी ने कहा कि हम में से कोई पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मुझे लगता है कि पार्टी को अपने रास्ते की तलाश करनी चाहिए।’ प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें नेहरू गांधी खानदान से बाहर के अध्यक्ष के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि पार्टी अध्यक्ष, भले ही वो गांधी परिवार से न हो, उनका बॉस होगा। उनका हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘अगर वो (पार्टी अध्यक्ष) कल मुझे कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जरूरत उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि अंडमान व निकोबार में है, तो मैं खुशी से अंडमान व निकोबार चली जाऊंगी।’

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल 10 अगस्त को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल ने कहा था कि अगला अध्यक्ष उनके परिवार यानि गांधी-नेहरू परिवार के बाहर का बनाया जाए। हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल की सलाह को नकारते हुए पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर से पार्टी को कमान सौंपते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts