नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर पर बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। विवेक की पत्नी का भाई आदित्य अल्वा बंगलौर ड्रग मामले में अपराधी है। पुलिस ने उसकी तलाश में विवेक के मुंबई स्थित घर पर रेड की। आदित्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वह फरार है।
सीसीबी की टीम विवेक के घर अदालत के वारंट के साथ पहुंची। CCB द्वारा जारी किए गए एक ही बयान के अनुसार, आदित्य अल्वा कॉटनपेट मामले में फरार है। जानकारी मिलने के बाद, अदालत से एक वारंट लिया गया और सीसीबी टीम मुंबई में उनके आवास पर गई।
आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा के बेटे हैं। उनकी बहन प्रियंका अल्वा की शादी बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय से हुई है। उसी सैंडलवुड ड्रग मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के अलावा ड्रग पेडलर्स रविशंकर, शिव प्रकाश, राहुल शेट्टी, वीरेन खन्ना को हिरासत में लिया गया है। रागिनी ने ड्रग टेस्ट के दौरान यूरिन में पानी मिलाकर सैंपल खराब करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसका फिर से नमूना लिया था।
The Senate Judiciary Committee wrapped up its first week of confirmation hearings for Judge Amy Coney Barrett today.
They confirm what Americans already knew: Judge Barrett is exceptionally qualified to sit on our Supreme Court.
1600 Daily: https://t.co/A68ueVC88u pic.twitter.com/9WxQHkahl3
— The White House (@WhiteHouse) October 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें