राजस्थान में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं (सचिन पायलट और अशोक गहलोत) के बीच तकरार जारी है। सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए हैं। उनके गुट से जुड़े नेताओं ने दावा किया है कि पायलट गुट में 30 से अधिक विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी भी डौमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला कल देर रात जयपुर पहुंचे।
आज कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी किया है। इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के 16 विधायक अभी तक जयपुर नहीं पहुंचे हैं। ये सभी सचिन पायलट खेमे के बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा, ‘ये कोई दूसरा प्रदेश नहीं है कि भाजपा किसी प्रकार के प्रयास कर सके। आज का दिन तय कर देगा, भाजपा को मात खानी पड़ेगी। भाजपा अपने विधायकों को संभाल कर रखे कहीं कांग्रेस के चक्कर में उनके खुद के विधायक उस पार्टी से न निकल जाएं।’
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘मैंने उनसे(सचिन पायलट)बात करने की कोशिश की और मैसेज भी भेजे लेकिन उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया।वह पार्टी से ऊपर नहीं हैं। पार्टी उनकी बात सुनने को तैयार है लेकिन कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि वह बैठक के लिए आएंगे।’
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने के साथ, 16 कांग्रेस विधायकों का जयपुर पहुंचना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, इन विधायकों में राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह, हरीश मीणा, देपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा रामनिवास गावडिया मुकेश भाकर, हेमा राम चौधरी और सुरेश मोदी शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा, अगर वे बैठक में भाग लेने नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना है, जैसा कि कल कांग्रेस के अविनाश पांडे ने कहा था और यह संभव है कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए। इस बीच, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के आज जयपुर पहुंचने की उम्मीद है।
Congress Pres Sonia Gandhi has specially assigned me a work saying that if any Congrees MLA or any alliance MLA have any problem or want to discuss their problem, they can come and talk to me and we can work on it: Rajasthan Congress in-charge Avinash Pandey to ANI. (File pic). pic.twitter.com/7tzLt1eIaH
— ANI (@ANI) July 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें