राजस्थान में हिंदू संगठनों का उपद्रव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बूंदी में हर साल होने वाले टाइगर हिल मानधाता पूजन के दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के अड़ियल रुख के चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके में तनाव का माहौल है. धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज में BJP के पदाधिकारी भी घायल हुए हैं. विवाद को बढ़ता देख दोपहर के बाद कोटा के IG विशाल बसंल भी बूंदी पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली. दरअसल विवाद पूजा स्थल को जाने वाले मार्ग को लेकर उत्पन्न हुआ.
मानधाता हुनुमान मंदिर को जाने का रास्ता मीरा साहब की दरगाह से है, लेकिन प्रशासन ने इस बार इस रास्ते से मंदिर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं हिंदू महासभा इसी रास्ते से मंदिर जाने पर अड़ा रहा. पुलिस ने दर्जन भर श्रद्धालुओं को गिरफ्तार भी किया है.
हिंदू महासभा के आह्वान पर सोमवार की सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में हाथों में धर्मध्वजा लेकर मानधाता बालाजी की ओर कूच करने के लिए इकट्ठा होने लगे. जैसे ही श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया.
जिले में इंटरनेट, एसएमएस पर प्रतिबंध लगाने के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है. भारी भरकम पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात है और ड्रोन कैमरों की मदद से शहर भर में निगरानी की जा रही है.