राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस की वापसी हुई है। एक ही दिन में चार और कोरोना संक्रमित सामने आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि कुछ दिनों तक भीलवाड़ा में कोरोना के कहर मचाने के बाद मामले सामने आने बंद हो गए थे।
चार नए मामले सामने आने के बाद भीलवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 32 हो गई है। इनमें से 26 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, अब तक दो की मौत हो चुकी है। सरकारी सूत्रों ने बताया की भीलवाड़ा के जवाहर नगर कच्ची बस्ती से पति-पत्नी के मालवा आरसी व्यास कॉलोनी में बांगड अस्पताल के समीप एवं एक दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।
राजस्थान में ICMR से प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग किया गया। हमने रैपिड टेस्ट का प्रभाव देखने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग और मेडिसिन विभाग के प्रमुखों की एक समिति बनाई। रैपिड टेस्टिंग की सटीकता 90% होनी चाहिए थी लेकिन यह मात्र 5.4% ही पाई गई: राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/C0CZsp5BuK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
वहीं, राजस्थान में कोरोना को लेकर राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है वहीं अभी सात जिले इससे अछूते हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है जहां आज 34 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है। इसी तरह इससे राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है जहां इसके 265 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 98, नागौर में 62 एवं बांसवाड़ा में 61 कोरोना के मरीज हैं।
हरियाणा में 14 इतालवी नागरिकों को मिलाकर कुल पॉजिटिव #COVID19 मामले 252 हैं जिनमें से 142 को डिस्चार्ज और कुल 2 मौतें रिपोर्ट की गई हैं: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा pic.twitter.com/uzbXXCP9VZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना अभी दस्तक भी नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौडगढ़़ जिला शामिल हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।