राजस्थान कोरोना: भीलवाड़ा-एक ही दिन में चार केस मिलने से हड़कंप

राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस की वापसी हुई है। एक ही दिन में चार और कोरोना संक्रमित सामने आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि कुछ दिनों तक भीलवाड़ा में कोरोना के कहर मचाने के बाद मामले सामने आने बंद हो गए थे।

चार नए मामले सामने आने के बाद भीलवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित  मामलों की संख्या  32 हो गई है। इनमें से 26 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, अब तक दो की मौत हो चुकी है। सरकारी सूत्रों ने बताया की भीलवाड़ा के जवाहर नगर कच्ची बस्ती से पति-पत्नी के मालवा आरसी व्यास कॉलोनी  में बांगड अस्पताल के समीप एवं एक दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।

वहीं, राजस्थान में कोरोना को लेकर राहत की बात यह है कि करीब एक दर्जन जिलों में इसका फैलाव नहीं हो पाया है वहीं अभी सात जिले इससे अछूते हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 52 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के 1628 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका सबसे ज्यादा कहर जयपुर में देखने को मिल रहा है जहां आज 34 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 619 पहुंच गई है। इसी तरह  इससे राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला है जहां इसके 265 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 98, नागौर में 62 एवं  बांसवाड़ा में 61 कोरोना के मरीज हैं।

राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना अभी दस्तक भी नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी, बारां, राजसमंद एवं चित्तौडगढ़़ जिला शामिल हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts