कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से देवली अरब रोड, बोरखेड़ा स्थित सालासर धाम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में तीसरा निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ डॉ देवेंद्र झालानी ,जिला शिशु एवम स्वास्थ्य अधिकारी नोडल ऑफिसर , अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार के प्रधान संचालक श्री यज्ञदत्त हाड़ा, कोटा ज्ञानद्वार के कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान , शिविर कन्वीनर डॉ गीता गुप्ता ने मां शक्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन माल्यर्पण के साथ किया गया । इस अवसर पर सालासर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री एस एम कसौटिया, सचिव सुरेश व्यास , वैभव गुप्ता, , रूपेश त्यागी , मनीष माथुर ,एस के मजूमदार, श्याम सिंह रैंनगढ़, चिकित्सा प्रभारी, , पी एस सी डॉ सुनील मित्तल, पी एच एन वर्षा नर्सिंग टीककर्मी प्रियंका चौधरी, वेरिफायर भूपेन्द्र सिंह सहित मो. ए. सिद्दीकी आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी कोटा ज्ञानद्वार की संस्थापक सुश्री अनिता चौहान एवम शिविर सयोंजक गीता गुप्ता ने दी। शिविर आयोजनमेंअखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार बोरखेड़ाकाविशेष सहयोग रहा ।
कोटा ज्ञानद्वार की संस्थापक सुश्री अनिता चौहान ने बताया कि सोसाइटी कोरोना रोकथाम हेतु संस्था जॉइंट डायरेक्टर डॉ सुनील सिंह के नेतृत्व में , श्री देवेंद्र झालानी के माइक्रो मैनेजमेंट , श्रीमती आकांक्षा शर्मा जी के प्रभावी मोटीवेशन में चिकित्सा विभाग के सहयोग से निःशुल्क शिविरों का आयोजन निरंतर कर रही है । आगामी समय में शुभ आंगन, महालक्ष्मी एन्क्लेव , पार्श्वनाथ धाम में शिविर आयोजन प्रस्तावित है। राजस्थान सरकार की वृहद टीकाकरण मुहिम में कंधे से कंधा मिला संस्था द्वारा आज के शिविर में पुरूष –32 ,महिला – 44 मिलाकर टोटल = 76 लोगों में से प्रथम डोज़ – 53 दूसरी डोज़ – 23 कोलगाई गई।
श्री यज्ञदत्त हाड़ा व श्री देवेंद्र झालानी ने आयोजक संस्था के साथ सभी वेक्सीनेटर्स को कोरोना बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि बचाव ही उपचार है । वैक्सीनशन के साथ दो गज़ दूरी मास्क है जरूरी है का पालन करें । लक्षण आने पर चिकिसकीय परामर्श के अनुसार आइसोलेशन में रहे । दवाये नियमित डॉ की सलाह पर लें। अध्यक्ष व सचीव ने चिकिस्को व अतिथियों का मोतियों की मालाये पहना कर स्वागत किया ।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने बताया है कि वे और उनकी पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। (फाईल तस्वीर) pic.twitter.com/Pb5EYGO8l4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें