राजस्थान: बीजेपी की बैठक में बिना होम वर्क पहुंचे नेता, 159 सीटों पर नहीं बनी बात

बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान यूनिट से इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि उम्मीदवारों के लिस्ट पर होमवर्क पूरा नहीं किया गया था. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम से दो टूक कहा छोटे- छोटे गुट बनाकर पार्टी का भला नहीं हो सकता लिहाजा राज्य कोर ग्रुप के सभी नेताओं को एक साथ बिठाकर या परामर्श करके समग्र लिस्ट बनाई जाए.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग लगभग साढ़े पांच घंटे चली. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई. राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक में राज्य की बची हुई सभी 159 सीटों पर आज चर्चा नहीं हो सकी क्योंकि राज्य इकाई के तरफ से सभी सीटों पर पूरा होम वर्क नहीं किया जा सका था. आज की कोर ग्रुप बैठक में महज 69 सीटों पर चर्चा हो पाई.

बैठक में शामिल विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान यूनिट से इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि उम्मीदवारों के लिस्ट पर होमवर्क पूरा नहीं किया गया था.

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम से दो टूक कहा छोटे- छोटे गुट बनाकर पार्टी का भला नहीं हो सकता लिहाजा राज्य कोर ग्रुप के सभी नेताओं को एक साथ बिठाकर या परामर्श करके समग्र लिस्ट बनाई जाए और अगले 2 दिन यानि 19 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स की अधूरी लिस्ट पर होमवर्क पूरा कर दोबारा दिल्ली आने को कहा गया है.

दिल्ली में 19 अक्टूबर को होगी बीजेपी की बैठक

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप नेताओं की एक और बैठक 19/20 अक्टूबर से पहले दिल्ली में की जाएगी, जिसमें राज्य की बची सभी 159 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर स्क्रुटनी कर इन नामों को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति में भेजा जाएगा. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की 19/20 अक्टूबर को प्रस्तावित बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की जाएगी.

70 उम्मीदवारों के नाम की हो सकती है घोषणा

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 20 अक्टूबर को ही राजस्थान बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने की पूरी संभावना है. हालांकि पार्टी सूत्रों ने ये बताने से इंकार किया है कि बीजेपी सीईसी में कितने नाम तय किए जा सकते हैं लेकिन एक अनुमान के मुताबिक दूसरी सूची में लगभग 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है. इस दूसरी सूची में कुछ सांसद और बड़े नेताओं के नाम आने की संभावना है.

पार्टी की रणनीति पर हुआ मंथन

मिली जानकारी के मुताबिक आज कोर कमेटी की बैठक में टिकट के साथ पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया गया. राजस्थान से जुड़े एक नेता ने बताया कि बीजेपी राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ जल्द ही आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी. बीजेपी चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र देगी कि आचार संहिता लगने के बाद भी मुख्यमंत्री गहलोत की तस्वीरें तमाम सरकारी दस्तावेज पर आ रही हैं.

बैठक में ये नेता हुए शामिल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई,राजस्थान चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और सह प्रभारी नितिन पटेल और अलका गुर्जर शामिल हुए.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts