राजस्थान में पिछले कई दिन चला सियासी घमासान भले ही टल गया हो लेकिन पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच अभी तक सबकुछ ठीक नहीं है
नई दिल्ली: राजस्थान में पिछले कई दिन चला सियासी घमासान भले ही टल गया हो लेकिन पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच अभी तक सबकुछ ठीक नहीं है. इसी बात का सबूत देते हुए हाल ही में भरतपुर से एक मामला सामने आया. गुरुवार को भरपुर जिले में गहलोत गुट के विधायक के पहुंचने पर पायलट समर्थक लोगों की तरफ से नारेबाजी किए जाने की जानकारी मिली है.
पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैल्थ प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें। कोविड केयर अस्पतालों के आईसीयू तथा वार्डों में कर्मठता से काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों को अतिरिक्त मानदेय देने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/ziQ39264hA
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 20, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें