राजस्थान पुलिस SOG की एक टीम हरियाणा के मानेसर में उस होटल के बाहर पहुंच गई है, जहां सचिन पायलट ग्रुप के विधायक ठहरे हुए हैं।
#WATCH: Earlier visuals of Special Operations Group (SOG) team of Rajasthan Police waiting outside the resort in Manesar where Congress MLAs are staying. The team has now entered the resort. #Haryana pic.twitter.com/fHgJJxKDZs
— ANI (@ANI) July 17, 2020
मानेसर. राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस घमासान के बीच राजस्थान पुलिस SOG की एक टीम हरियाणा के मानेसर में उस होटल के बाहर पहुंच गई है, जहां सचिन पायलट ग्रुप के विधायक ठहरे हुए हैं। इस टीम को हरियाणा पुलिस ने पहले होटल के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन मौके पर पहुंचे हरियाणा पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने SOG के documents चेक करने के बाद उन्हें होटल के अंदर जाने की इजाजत दे दी है।
पायलट और असंतुष्ट विधायकों को 4 दिन की राहत मिली
शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई सोमवार के लिये स्थगित कर दी। इससे सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य असंतुष्ट विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर स्पीकर की किसी कार्रवाई से शुक्रवार को चार दिनों के लिये राहत मिल गई।
असंतुष्ट विधायकों की याचिका की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने शुक्रवार शाम मामले की सुनवाई स्थगित कर दी और इसकी अगली सुनवाई के लिये सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे का समय निर्धारित किया है। स्पीकर के वकील ने अदालत को आश्वस्त किया कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक नोटिस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
इससे पहले, स्पीकर सी पी जोशी ने अदालत को पत्र लिख कर कहा था कि नोटिस पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उनके वकील इस समय सीमा को मंगलवार शाम पांच बजे तक बढ़ाने के लिये सहमत हो गये क्योंकि याचिका पर आदेश आना अभी बाकी है। याचिका में नोटिस को कांग्रेस की एक शिकायत के आधार पर चुनौती दी गई है, जिसमें पार्टी ने कहा था कि पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने को लेकर विधायकों को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
#WATCH: A team of Special Operations Group (SOG) of Rajasthan Police arrives at the resort in Manesar where Congress MLAs are staying. #Haryana pic.twitter.com/Xg1V4aN6xq
— ANI (@ANI) July 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें