अलवर के राजगढ के पिनान, डोरोली गाव में आज फिर हुयी धुंआधार ओलावृष्ठी , बे मौसम की बरसात व ओलावृष् की वजह से किसानों हुये बे हाल क्षेत्र के किसान बहुत दुखी फसल लगभग बर्बाद। प्रो. (डाॅ.) धर्मसिंह मीना ने मांग की है कि सरकार तुरन्त करवाये गिरदावली व अन्नदाता को दे मुआबजा, साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार निर्देशित करे जिससे किसानों को फसल का तुरंत उचित मुआवजा मिल सके। डाॅ मीना ने भारत सरकार से मांग कि है कि भविष्य में सरकार को चाहिऐ कि किसान की फसल बीमा का शत प्रतिशत प्रमियम राशी सरकार वहन करे, जिससे खराबे के समय सभी किसानों को मुआबजा मिल सके। डाॅ मीना अलवर में पूर्व मुख्य न्यायधीश श्री यादराम मीना की मृत्यु पर शोक जताने पहुचे थे अलवर तभी हुयी बर्षा व ओलावृष्ठी।डाॅ धर्मसिंह मीना ने की किसानों से मुलाकात ।
Talked to media at Delhi airport | March 24 pic.twitter.com/aWnyjN9fcT
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें