नई दिल्ली: अपना दल पार्टी से सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद जाने-माने कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने भी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ (Mirzapur 2) में अश्लीलता और हिंसा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने कहा कि ‘मिर्जापुर 2’ वेब सीरीज अश्लीलता और हिंसा से भरा हुआ है.
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले पर ध्यान देने और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सेंसर बोर्ड द्वारा प्रदर्शित की जाए.
इससे पहले सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ (Mirzapur 2) पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र मिर्जापुर का नाम धूमिल हो गया है. उन्होंने कहा था कि वेब सीरीज में जिले को गलत ढंग से पेश किया और जातिगत हिंसा को बढ़ावा दिया. गुरमीत सिंह और मीहिर देसाई के निर्देशन में बनी सीरीज को अमेजन प्राइम पर 23 अक्टूबर से स्ट्रीम किया जा रहा है.
Justice Amy Coney Barrett "is one of our Nation's most brilliant legal scholars, and she will make an outstanding justice on the highest court in our land." pic.twitter.com/ovfmfXkp2e
— The White House (@WhiteHouse) October 27, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें