खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने मंगलवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गुरुदेव सिंह गिल को खेल में अपने बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया. राठौर ने 67 साल के गिल को पांच लाख रुपये का चेक, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व करने वाले पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया था, तब गिल कनाडा गए हुए थे. गिल फीफा अंडर 17 विश्व कप के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित होने का मौका चूक गए थे.
गिल ने 1978 में बैंकॉक में खेले एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. गिल ने इस मौके पर कहा कि वह देश में फुटबॉल की प्रगति से खुश हैं. अर्जुन पुरस्कार प्राप्त गिल 1978 बैंकाक एशियाई खेलों में भारत के कप्तान थे.