पासवान ने कहा कि होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मल्टीप्लेक्स में MRP से ज्यादा कीमतों पर सामानें बिकती हैं, लेकिन सरकार ने जब भी कार्रवाई करने की कोशिश की, कोर्ट बीच में आ जाता
नई दिल्ली: लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मल्टीप्लेक्स में MRP से ज्यादा कीमतों पर सामानें बिकती हैं, लेकिन सरकार ने जब भी कार्रवाई करने की कोशिश की, कोर्ट बीच में आ जाता है. सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कानून संशोधन के बारे में विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है. उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं. वर्तमान सरकार ने किसानों की इनकम के साथ पॉलिसी को जोड़ने का काम किया है.
लोकसभा में एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रोडक्ट पर आईएसआई मार्क (ISI) न होना जुर्म है. उन्होंने बताया बिना आईएसआई मार्क वाला प्रोडक्ट बेहद हानिकारक होता है.