Ramnavmi Violence: बिहार में ताजा हिंसा; सासाराम में बम धमाका, नालंदा में फायरिंग

सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में बम विस्फोट हुआ था. घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था. हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.”

पटना: बिहार के रोहतास के सासाराम में रामनवमी के अवसर पर शुरू हुई हिंसा के बीच शनिवार को बम विस्फोट की घटना हुई. घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है.

अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है. सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में बम विस्फोट हुआ था. घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था. हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.” इधर, देर रात बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है.

पुलिस ने कहा, ” रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि घटनास्थल एक झोपड़ी है. वहां से  एक स्कूटी भी बरामद की गई है. FSL की टीम घटनास्थल की जांच हेतु पहुंच रही है. प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें.”

गौरतलब है कि बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में बृहस्पतिवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया है कि सासाराम और बिहार शरीफ में “सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है”, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है.

बयान के मुताबिक, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

लिस सासाराम बम धमाके की सभी कोणों से कर रही जांच
इससे पहले 31 मार्च को नालंदा के बिहारशरीफ, रोहतास के सासाराम में झड़प की सूचना मिली थी. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जाने वाले थे, जिन्होंने धारा 144 लागू होते ही अपना दौरा रद्दा कर दिया. बिहार पुलिस के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में रामनवमी समारोह के बाद समूहों के बीच हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सासाराम में हुई झड़प के सिलसिले में 18 शामिल हैं. सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, ‘सासाराम में बम विस्फोट अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.’ अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. बिहार पुलिस ने शनिवार को कहा कि सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts