राष्ट्रपति भवन: बिग बी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

अमिताभ बच्चन दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे गए

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया. सरकार की तरफ से दिया जाने वाला यह पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सम्मान है. अमिताभ को अपने विविधरंगी काम के जरिए पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. अमिताभ अपनी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन, बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ समारोह में शामिल हुए. 77 साल के अमिताभ इसके पहले यहां पिछले हफ्ते आयोजित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार हासिल करने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1211373732234579968

अमिताभ ने रूपहले पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी, और उसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना स्टारर ‘आनंद’ में काम किया. अमिताभ को कामयाबी मिली प्रकाश मेहरा की 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से. उसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसी फिल्म से अमिताभ एंग्री यंगमैन के अवतार में सामने आए.
अमिताभ के तरह-तरह के फैन हैं. कुछ लोग उन्हें ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’ और ‘शोले’ के लिए याद करते हैं, जबकि कुछ फैन उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लैक’, ‘पा’ और ‘पीकू’ के लिए पसंद करते हैं. कुछ फैन ऐसे भी हैं, जो उनकी कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हैं, जबकि कुछ अन्य पर्दे पर उनकी दमदार मौजूदगी के मुरीद हैं.
बिग बी की आने वाली फिल्मों में ‘चेहरे’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘आंखें 2’ शामिल हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1211370007101181952

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts