RBI में CFO पद के लिए नौकरी, सुनहरा मौका

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पद के लिए फिर से आवेदन मंगाए हैं. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय बैंक ने इस साल मई में जारी नियुक्ति नोटिस में संशोधन किया है. रिजर्व बैंक के ताजा सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक, ‘पद के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन के मद्देनजर अब आवेदनकर्ताओं से ताजा आवेदन स्वीकार करने का निर्णय किया गया है, जिन्होंने 15 मई 2017 को जारी आवेदन संख्या 6 एंड 6ए:2016-17 के अंतर्गत पूर्व में आवेदन किए थे.’’ इसके अनुसार अब सीएफओ पद के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2017 होगी.

निदेशक स्तर की होगी रैंक
सीएफओ का रैंक कार्यकारी निदेशक स्तर का होगा. उनकी केंद्रीय बैंक के वित्तीय सूचना के बारे में समय पर प्रस्तुति और उसकी रिपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी होगी. साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी बैंक की लेखा नीति भी तैयार करेंगे और आंतरिक खातों का रख-रखाव करेंगे. अबतक केंद्रीय बैंक में वित्तीय कामकाज को देखने के लिये कोई अलग से अधिकारी नहीं था और यह काम आंतरिक रूप से देखा जाता था. गवर्नर उर्जित पटेल ने संगठन में बदलाव लाया है और यह उसी का हिस्सा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts