रियलमी ने कर दिया धमाका-सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टेक कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग कर रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह से नुकसान की भरपाई कर आर्थिक पहिये को पटरी पर लाना है। अब बड़ी टेक कंपनियों में गिने जाने वाली रियलमी ने एक धांसू V15 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत भी ज्यादा नहीं, जबकि फीचर्स बहुत ही शानदार हैं।

रियलमी वी15 5जी में MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर, 50W फास्ट चार्जिंग फीचर और 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme V15 5G के 6 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरियंट को चीन में महज 1499 युआन यानी करीब 17,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।

रियलमी V15 5G के 6 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च तो किया गया है करीब 17 हजार रुपये में, लेकिन शुरुआती दिनों में इसकी बिक्री महज 15,800 रुपये में होगी। वहीं फोन के 8 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन यानी 22,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। रियलमी वी15 5जी फोन को सिल्वर, ब्लू के साथ ही Gradient कलर में लॉन्च किया है। आगामी 14 जनवरी से इस फोन की बिक्री शुरू होगी।

– स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी ने अपने किफायती 5जी मोबाइल रियलमी V15 5G को काफी सारी खूबियों के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जो कि डस्ट और वॉटरप्रूफ है। रियलमी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

रियलमी वी15 5जी के कैमरे के बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ है। रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो कि 4K विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स से लैस है। रियलमी वी15 5जी में 4,310mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts