Realme 5s भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च

Realme 5s भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा. आइए जानते है क्या होगा इस फोन में खास

भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन दस्त देने वाला है. हम बात कर रहे हैं Realme 5s स्मार्टफोन की. इस फोन को कंपनी 20 नवंबर को लॉन्च करेगी. इसके बारे में कंपनी लगातार जानकारी दे रही है.Realme 5s के बारे में जानकारी ई कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दे रही है. पहले Flipkart टीजर में फोन का केवल बैक पोर्शन ही दिखाया गया था अब फ्रंट पोर्शन भी दिखाया गया है. इससे पता चला है कि इस फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा.

Realme 5s के बैक में मेन सेंसर 48MP का होगा. टीजर पेज में ये भी बताया गया है कि Realme 5s, 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फिलहाल फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इसी दिन कंपनी X2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करने जा रही है. रियलमी इंडिया में वन प्लस 7T और रेडमी K20 प्रो से टक्कर लेने के लिए X2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. चीन में कंपनी ने रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे. कंपनी इंडिया में भी 6GB रैम 64GB स्टोरेज, 8GB रैम 128GB स्टोरेज, 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. शाओमी के अलावा इन स्मार्टफोन्स की टक्कर असूस के ROG फोन 2 और ब्लैकशॉर्क 2 स्मार्टफोन से हो सकती है.

रियलमी एक्स 2 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लैंस, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने के लिए दिया जाएगा. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का विकल्प दिया गया है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts