नई दिल्ली. Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Realme C12 और C15 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच और एक जैसे डिज़ाइन के साथ आते हैं. दोनों फोन्स के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच भी है. इसके अलावा ये दोनों फोन्स रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं.
Realme C12, C15 Camera और Specifications-
Realme C12 डुअल सिम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है. Realme C12 मोबाइल में मीडियाटेक का ऑक्टा कोर हीलियो G35 प्रोसेसर है और 3 GB तक रैम भी है. अब अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे हैं (13MP+2MP+2MP) और सेल्फी कैमरा 5MP का लेंस है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme C15-
Realme C15 भी डुअल सिम को सपोर्ट करता है. इस फोन में भी 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है. फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा कोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4 GB तक रैम है. इस फोन में 4 रियर कैमरा है (13MP+8MP+ 2MP+2MP) और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme C15 और Realme C12 Price-
अब बात करते हैं इन स्मार्टफोन्स के कीमत की. आपको बता दें की दोनों ही मोबाइल्स बजट में हैं. Realme C15 की कीमत 10,999 रुपये है और Realme C12 की कीमत 8,999 रुपये है. दोनों ही फोन आपको पावर ब्लू और पावर सिल्वर रंग में मिलेंगे. यह दोनों स्मार्टफोन्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं. Realme C12 की सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे और Realme C15 की 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.