जानें कौन सी है वह ऐप जिसे एक महीने के अंदर ही 3 करोड़ जियो फोन (Jio) यूज़र्स ने डाउनलोड कर लिया है…
से बचने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप (Aarogya Setu App) को पिछले महीने जियो (Jio) फोन ग्राहकों के लिए भी पेश किया था. ये ऐप स्मार्टफोन के लिए लॉन्च होने के 15 दिन के बाद से ही डाउनलोड के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रही है और अब इस ऐप ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जी हां, इस बार आरोग्य सेतु ऐप ने जियो फोन में डाउनलोड का रिकॉर्ड बनाया है.
#AarogyaSetu App is now trusted by 30 Million Jio Phone users.
Join the fight against #Coronavirus and download the @SetuAarogya App today on KaiOS Platform, Jio Phones.#SetuMeraBodyguard @reliancejio @_DigitalIndia pic.twitter.com/oA5TG9j82Z
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) June 8, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक, लॉन्च के एक महीने के अंदर ही इस ऐप को 3 करोड़ जियो फोन यूज़र्स ने डाउनलोड कर लिया है. इसके साथ ही ये ऐप दुनिया के 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड की होने वाले ऐप की लिस्ट में भी शामिल हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आरोग्य सेतु ऐप को करीब 10 करोड़ एंड्रॉयड यूज़र्स ने डाउनलोड किया था.
भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ट्वीट कर कहा है कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप को अब तक 3 करोड़ जियो फोन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. मंत्रालय ने आगे कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जॉइन करें और आरोग्य सेतु को आज ही KaiOS प्लैटफॉर्म से डाउनलोड करें.
क्या है Aarogya Setu ऐप?
आरोग्य सेतु एक ट्रैकिंग ऐप है. इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है. आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाई गई है. ऐप यूज़र के फोन का ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यह ट्रैक करता है कि वह किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें