100 करोड़ रु अतिरिक्त निवेश का विकल्प भी रहेगा, इससे 87.6% हिस्सेदारी हो जाएगी
शॉपसेंस रिटेल ई-कॉमर्स सर्विस से जुड़ी 9 साल पुरानी कंपनी, इसमें गूगल का भी निवेश
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज 295.25 करोड़ रुपए में शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजीज (Fynd) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी। न्यूज एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी आरआईआईएचएल ने शॉपसेंस रिटेल से एग्रीमेंट किया है।
डिजिटल बिजनेस में मजबूती मिलेगी: रिलायंस
आरआईआईएचएल के पास 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने का विकल्प भी रहेगा। कुल निवेश के जरिए रिलायंस के पास शॉपसेंस की 87.6% हिस्सेदारी हो जाएगी। डील दिसंबर 2021 तक पूरी होने की उम्मीद है। रिलायंस का कहना है कि इस डील से डिजिटल और न्यू कॉमर्स में मजबूती मिलेगी।
शॉपसेंस की शुरुआत 27 सितंबर 2012 को हुई थी। यह कारोबारियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और इन्वेन्ट्री मैनेजमेंट सॉल्यूशंस मुहैया करवाती है। इसमें गूगल का भी निवेश है।