मुश्किल दौर में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ दुनिया भर के निवेशकों को लुभा रही है। पिछले चार सप्ताह में रिलायंस जियो को चौथा निवेशक मिला है।
दुनिया भर में इस समय कोरोना संकट जारी है। देश में आर्थिक गतिविधियां लगातार गर्त में जा रही हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ दुनिया भर के निवेशकों को लुभा रही है। पिछले चार सप्ताह में रिलायंस जियो को चौथा निवेशक मिला है। रिलायंस ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिकन प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक रिलायंस जियो में 6598 करोड़ रुपये निवेश करेगी। जनरल अटलांटिक ने जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये लगाई है। निवेश के बाद उसका कंपनी में हिस्सेदारी 1.34 फीसदी होगी।
This #WorldTelecommunicationDay here’s a tribute to our frontline warriors as well as yours @AirtelIndia @BSNLCorporate @VodafoneIN @Idea
Thank you for keeping India Connected. Always. pic.twitter.com/AYboIJaPPV
— Reliance Jio (@reliancejio) May 17, 2020
इससे पहले 22 अप्रैल को जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी, जिसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक के पास चली गई। फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा शेयर होल्डर है। उसके बाद अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक के बीच हुई है। ये डील 5,656 करोड़ रुपए की है। सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी में निवेश करने के मामले में ग्लोबल लीडर है, जिसके बाद करीब 43 अरब डॉलर की असेट है और इसके पास दुनिया के करीब करीब 100 निवेश और ऑपरेटिंग प्रोफेशनल की टीम है।
GM All: Our statement on VISTA INVESTING Rs11,367 CR IN JIO PLATFORMS AT AN EQUITY VALUE OF ₹ 4.91 LAKH CRORE is here.
The PRE-EMINENT SOFTWARE & TECH INVESTOR PARTNERS WITH JIO PLATFORMS TO HELP FULFIL JIO’S VISION OF ENABLING A DIGITAL INDIA #coronahaaregaindiajeetega pic.twitter.com/Wq5bdrRarJ
— Flame of Truth (@flameoftruth) May 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें