Basel Open:26 साल पहले जिस कोर्ट में बॉल बॉय थे रॉजर फेडरर

रॉजर फेडरर (Roger Federer) ने बासेल ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाएर को दी मात

खिलाड़ी रॉजर फेडरर (Roger Federer) ने रविवार को बासेल ओपन (Basel Open) जीत इतिहास रच दिया. रॉजर फेडरर ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाएर को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इस टूर्नामेंट को जीता. फेडरर ने डी मिनाएर को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया. फेडरर ने टूर्नामेंट में लगातार 24वीं और अपनी 75वीं जीत दर्ज की.

फेडरर के लिए स्पेशल जीत
बता दें बासेल फेडरर (Roger Federer) का घरेलू मैदान हैं. यहीं उन्होंने टेनिस का ककहरा सीखा. आज से 26 साल पहले 1993 में फेडरर बासेल के टेनिस कोर्ट में बॉल बॉय थे और अब उसी जगह उन्होंने 10वीं बार बासेल ओपन के खिताब पर कब्जा किया है. इस जीत के बाद फेडरर भावुक हो गए और उन्होंने इसे अविश्वसनीय पल बताया.

फेडरर (Roger Federer)ने जीत के बाद कहा, ‘दो दशक पहले सेंट जेकबसेले में मैं एक बॉल बॉय के तौर पर था. इसी दौरान टेनिस में मेरी रुचि बढ़ी. बॉल बॉय होने से मैं टेनिस के प्रति प्रेरित हुआ. मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं यहां पर 10 खिताब जीतूंगा. मैंने तो यहां एक बार भी चैंपियन बनने की बात नहीं सोची थी लेकिन ऐसा हुआ. ये मेरे लिए अविश्वसनीय हफ्ता रहा है.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts