वनडे में रोहित ने तोड़ा सचिन का 19 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में जिस श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पत्तों की बिखेर दिया था, आज वहीं बेहद ढिली और कमतर साबित हुई. मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर धोया.

टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, लेकिन उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ा. पहले वनडे में फ्लॉप रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार दिलाई. धवन 68 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 208 रनों की पारी खेलकर वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक जमाया है.

अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 12 छक्के और 13 चौके लगाए. इसके साथ ही रोहित एक कैलेंडर इयर में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

रोहित शर्मा मौजूदा साल में कुल 45 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह उन्होंने एक कैलेंडर इयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था जिन्होंने साल 1998 में पूरे साल के दौरान कुस 40 छक्के जड़े थे.

इसके अलावा रोहित वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित के अलावा भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से भी वनडे में दोहरा शतक निकल चुका है.

इतना ही नहीं मोहाली के मैदान पर किसी भी कप्तान के द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी भी है. रोहित से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts