भारतीय क्लाइमेट के हिसाब से चलता है

इस नए स्मार्ट टीवी को भारतीय मौसम की स्थिति के हिसाब से बनाया है. इसे 240 घंटे तक लगातार 45 ° C तक टेस्ट किया गया है.

नई दिल्लीः जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Telefunken ने भारत में अपना FHD स्मार्ट टीवी TFK40S लॉन्च कर दिया है. कंपनी का मकसद हर घर में स्मार्ट टीवी पहुंचाना, इसलिए कंपनी ने इसे भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बनाया है.आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.

कीमत और फीचर्स

Telefunken के स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये रखी है. यह प्रोडक्‍ट अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, और बॉक्स स्पीकर के साथ आता है. इसके अलावा, स्ट्रीमवॉल यूआई और मूवी बॉक्स जैसी सुविधाओं के साथ, टीवी-देखने के अनुभव को यह बेहतर बनाता है.

भारत के हिसाब से किया डिजाइन

कंपनी ने नए स्मार्ट टीवी को भारतीय मौसम की स्थिति के हिसाब से बनाया है. इसे 240 घंटे तक लगातार 45 ° C तक टेस्ट किया गया है. यह ह्यूमिडिटी रेजिस्‍टेंट है – 90 प्रतिशत तक रिलेटिव ह्यूमिडिटी तक जांचा गया है, और वोल्‍टेज फ्‍लक्‍चुएशन रेजिस्‍टेंट के लिये +/-20 प्रतिशत सामान्‍य वॉल्‍टेज लेवल (100-240V) तक परखा गया है. टीवी के पिछले हिस्‍से में पर्याप्‍त जगह पर वेंटिलेशन की छोटी से छोटी जगह से धूलकणों को 30 प्रतिशत तक कम करने के लिये बनाया गया है.

5 सराउंड मोड्स के साथ

TelefunkenTFK40S टीवी क्‍वांटम ल्‍यूमिनिंट टेक्‍नोलॉजी, फुल एचडी और क्रिकेट पिक्‍चर मोड के साथ आता है. इसमें 20वॉट बिल्‍ट-इन बॉक्‍स स्‍पीकर्स और 5 सराउंड मोड दिये गये हैं, जिससे ऑडियो और विजुअल दोनों का शानदार अनुभव मिलता है. यह स्‍मार्ट टीवी एंड्रॉइड 8.0 वर्जन पर चलता है और इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम का इस्तेमाल किया है ताकि बेहतर परफॉरमेंस मिले.

कनेक्टिविटी

इसमें 2 HDMI, 2 USB, HDMI ARC, 1 ऑप्टिकल आउटपुट और इथरनेट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गये हैं. यह टीवी आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है या फिर इसे टेबल पर भी रखा जा सकता है.टीवी के यूआई स्‍ट्रीमवॉल के साथ, आधिकारिक रूप से तैयार किये गये एप्‍स में से 17,00,000 से भी ज्‍यादा घंटों के कंटेंट, म्‍यूज़िक वीडियोज़, टीवी शोज़ देखने की सुविधा देता है. यह हॉटस्‍टार, ज़ी5, सोनी लिव, वूट, अल्ट बालाजी, जियो सिनेमा के विस्‍तृत प्रमाणिक एप के साथ आता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts