रूस तैयार की कोरोना दूसरी वैक्सीन-अब किया यह दावा

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जहां पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन के खोज में जुटी है। वहीं रूस ने एकबार फिर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। रूस के 15 दिन के भीतर दुसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा है। रूस ने दावा किया है कि उसे कोरोना की दूसरी बैक्सीन बनाने में भी कामयाबी मिली है। साथ ही रूस का दावा है कि पहले वैक्सीन की तरह इस वैक्सी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

इससे पहले 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली वैक्सीन लॉन्च की थी। रूस का कहना है कि पहली वैक्सीन के जो साइड इफेक्ट सामने आए थे, वह नई वैक्सीन लगाने पर नहीं होंगे। इस दूसरी वैक्सीन का नाम EpiVacCorona रखा गया है। वैक्सीन का निर्माण वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी ने किया है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस का कहना है कि पहली वैक्सीन के जो साइड इफेक्ट सामने आए थे, वह नई वैक्सीन लगाने पर नहीं होंगे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का दावा है कि EpiVacCorona वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल सितंबर में पूरा हो जाएगा। अक्टूबर तक वैक्सीन रजिस्टर कर ली जाएगी और नवंबर से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा। अबतक जिन 57 वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई है, जबकि 43 को प्लेसबो दिया गया है। उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। सभी 23 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। अबतक सभी स्वस्थ हैं। कोरोना संक्रमित को इस नई वैक्सीन की दो खुराक दी जाएंगी। पहली खुराक दिए जाने के 14 से 21 दिन के भीतर दूसरी खुराक दी जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली वैक्सीन लॉन्च की थी। रूस ने इसे  स्पूतनिक-वी (Sputnik-V)नाम दिया है। हालांकि इस वैक्‍सीन के कई साइड इफेक्‍ट को लेकर रूस की कड़ी आलोचना हुई थी। अमेरिका से लेकर जर्मनी तक मास्को की वैक्सीन Sputnik V पर शक जाहिर कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी रूस से कई सबूत मांग लिए हैं। इधर कई विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने की हड़बड़ाहट में उसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जबतक तीसरे स्टेज के डेटा पर चर्चा नहीं हो जाती वैक्सीन को सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, रूस ने कहा है कि उसे 20 देशों से बड़ा ऑर्डर मिल चुका है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts