अफ्रीका में सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया, अब विराट-पुजारा से उम्मीदें

नई दिल्ली : टीम इंडिया में जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात होती है तो गिनती मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से होती है. टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है. उसे वहा 25 साल से पहली सीरीज जीत का इंतजार है. इस बार वह सूखा खत्म हो सकता है. अगर ये सूखा खत्म हुआ तो यकीन मानिए इतिहास तो बनेगा ही कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनेंगे, जो अब तक अनछुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक सबसे ज्यादा बल्ला मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ही बोला है.

भारत की ओर से सचिन मास्टर सचिन तेंदुलकर ही ऐसे बल्लेबाज साबित हुए हैं, जिन्होंने अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से आग उगलती पिचों पर लोहा लिया है. अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज अफ्रीका में दूसरी बार शतक लगाने का कारनामा नहीं कर पाया. सिर्फ सचिन तेंदुलकर ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 2006 के एक दौरे को छोड़कर सभी सीरीज में शतक लगाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका में पिछले 25 साल टीम इंडिया की ओर सचिन को छोड़ दिया जाए तो टेस्ट में कुल 8 शतक लगाए गए हैं. वहीं अकेले सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक ठोके हैं. इस दौरे में भले विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सचिन के सभी शतकों का रिकॉर्ड न तोड़ पाएं लेकिन वह दूसरी बार शतक लगाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं.

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा चार साल पहले अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा थे. उस समय उन्होंने वहां पर टेस्ट मैचों में शतकीय पारियां खेली थीं. अब उम्मीद है कि इस बार टेस्ट सीरीज में वह दूसरी बार अफ्रीका की धरती पर शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts