विमेंस सिंगल्स में पहले दौर के मैच में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून से हुआ और मुकाबले के तीसरे गेम में चोटिल होन के कारण भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ा।
भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सायना नेहवाल चोटिल होने के कारण बुधवार को जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। विमेंस सिंगल्स में पहले दौर के मैच में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून से हुआ और मुकाबले के तीसरे गेम में चोटिल होन के कारण भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ा।
सायना के मुकाबले से पीछे हटने के समय किम 19-21, 21-18, 8-1 से आगे चल रही थी। भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले की शुरुआत से ही स्थानीय खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी। पहले गेम के अंतिम क्षणों में सायना ने अपना संयम नहीं खोया और 21-19 से जीत दर्ज करके बढ़त बना ली। किम ने दूसरे गेम में वापसी की। उन्होंने जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया और तीसरे गेम में भी सायना के रिटायर होने तक बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच 47 मिनट तक ही चल पाया। सायना इस साल चार टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो चुकी हैं। इससे पहले, बी साई प्रणीत को भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में प्रणीत का सामना वर्ल्ड नंबर-4 डेनमार्क के एंड्रेस एटोन्सन के खिलाफ हुआ और चोट के कारण भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले के बीच में रिटायर होना पड़ा। रिटायर होने से पहले प्रणीत पहला सेट 9-21 से हार चुके थे और दूसरे सेट में 7-11 से पीछे चल रहे थे। प्रणीत के बाहर होने के कारण डेनमार्क के खिलाड़ी को राउंड ऑफ-16 में जगह मिल गई। उन्होंने हाल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था।