त्यौहारों के साथ सेल शुरू, जानिए एमआई के किस मोबाइल पर कितनी मिल रही छूट

नई दिल्ली: नवरात्रि की शुरुआत होते ही त्यौहार शुरू हो चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा शॉपिंग त्यौहारी सीजन में ही होती है, इसे ध्यान में रखते हुए मोबाइल कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स पर सेल शुरू कर दी है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon इंडिया पर 17 अक्टूबर से Great Indian Festival सेल शुरू हो गई है। सेल में मोबाइल और एसेसरीज से लेकर, टीवी, अप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ग्रॉसरी तक पर भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं शाओमी ने अपने धांसू स्मार्टफोन्स पर क्या छूट दी है। 

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (6GB + 64GB) की कीमत 18,999 रुपये है, जिसे सेल में 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन में 64MP + 8MP + 5MP + 2MP का रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी मिलेगी।

 

सेल में 16,999 रुपये वाले रेडमी नोट 9 प्रो को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी मिलेगी।

Redmi Note 9

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल को 4 हजार की छूट के बाद 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 13MP का फ्रंट कैमरा, 6.53 इंच का डिस्प्ले और 5020mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि एमआई स्टोर पर यह फोन 10999 की प्राइस में दिखा रहा है।

Redmi 9

रेडमी 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, जिसे 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले, 13MP + 2MP का रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi 9A

रेडमी 9A स्मार्टफोन का MRP प्राइस 8,499 रुपये है, हालांकि सेल में फोन को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6.53 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts