Tiger Zinda Hai ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

नई दिल्ली: ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रोड्यूसरों से लेकर सलमान खान के फैन्‍स तक को जिस खुशखबरी का इंतजार था, वह आखिर हो ही गया. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ ने कमाई के मामले में 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. गुरुवार को इस फिल्‍म ने 15.42 करोड़ का कलेक्‍शन किया है और इसी के साथ इस फिल्‍म की अब तक की कुल कमाई 206.04 करोड़ हो गई है. ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म की कमाई के ताजा आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन 34.10 करोड़ की कमाई की थी और पहले तीन दिनों में ही इस फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली थी. निर्देशक अली अब्‍बाज जफर की इस फिल्‍म में लगभग 5 सालों बाद एक बार फिर कैटरीना और सलमान की जोड़ी नजर आई. वीकेंड के बाद भी इस फिल्‍म को अच्‍छे कलेक्‍शन मिल रहे हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि सलमान की यह फिल्‍म भी 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है. दरअसल बॉक्‍स ऑफिस पर टाइगर के इस तूफान के आगे इस शुक्रवार कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में इसकी कमाई के रास्‍ते और भी खुल जाते हैं.

इस फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़, दूसरे दिन 35.30 करोड़, तीसरे दिन 45.53 करोड़, चौथे दिन 36.54, पांचवें दिन 21.60 करोड़, छठवें दिन 17.55 करोड़ और गुरुवार को यानी सातवें दिन 15.42 करोड़ का कलेक्‍शन किया है. बता दें, यह फिल्म सलमान खान की 2012 की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्‍त एक्‍शन करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म में सलमान खान बर्फ के पहाड़ों में कुछ भेड़ि‍यों से भिड़ंत करते दिखने वाले हैं. इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों में एक और एक्‍साइटमेंट है इसकी लोकेशन्‍स.

    ssss

    One Thought to “Tiger Zinda Hai ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा”

    Leave a Comment

    Related posts