सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई(Radhe Your Most wanted bhai) आज रिलीज हो रही है. अगर आप इस फिल्म का बड़े पर्दे पर आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं यह फिल्म किन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई(Radhe Your Most Wanted Bhai) आखिरकार आज रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह ZeePlex और Zee5 के पे पर व्यू प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. भारत के कई हिस्सों में सिनेमाघर बंद होने की वजह से राधे बहुत ही कम थिएटर्स में रिलीज हो पा रही है. इसके साथ ही फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उसी दिन रिलीज होने की वजह से मल्टीप्लेक्स के मालिक नाखुश हैं.
हर राज्य में सिनेमाघर बंद होने की वजह से लोगों को पता नहीं है कि फिल्म किस भारत में किस सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है. अगर आप भी सलमान खान की फिल्म का बड़े पर्दे पर आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि फिल्म किस सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है लेकिन इसका आनंद सिर्फ नॉर्थ ईस्ट स्टेट और त्रिपुरा के लोग ही उठा पाएंगे.
एसएसएल सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सतादीप सता ने ट्वीट करके बताया था कि अगरतला में उनके सिनेमाघर में सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज होने जा रही है. उन्होंने नवंबर 2020 में सलमान खान को एक लेटर लिखा था और उनसे रिक्वेट की थी कि राधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होनी चाहिए.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सतादीप साहा ने बताया है कि उनके तीन थिएटर एसएसआर रुपासी, अगरतला में बालाका सिनेमा और एसएसआर धर्मानगर थिएटर में यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह तीनी स्टेट त्रिपुरा के अंदर आती हैं. त्रिपुरा में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से लग जाता है इसलिए फिल्म का आखिरी शो 3 बजे का रखा गया है.
एसएसआर रुपासी में राधे के 5 शो, बालाका सिनेमा में दो शो और एसएसआर धर्मानगर में 4 शो दिखाए जाएंगे.
कहां देख सकते हैं फिल्म
अगर आप सिनेमाघर नहीं जा सकते हैं तो राधे को जी5 और जीप्लेक्स पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने सेटेलाइट चैनल मुहैया कराने वाले सर्विस प्रोवाइडर की तरह से 249 रुपए चुकाने पर एक लिंक आएगा जिसके बाद एक बार ये फिल्म आप देख पाएंगे. इससे पहले भी ऐसे ही कई फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन इतने बड़े स्तर पर पहली बार राधे रिलीज की जा रही है.
कोविड के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी राधे
सलमान खान ने अपने फैंस को वादा किया है कि जब भारत में कोविड की स्थिति बेहतर हो जाएगी तो वह राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. सलमान का कहना है कि आशा करते हैं फिल्म को तब भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
More than 90 percent of people have been found with antibodies after taking the Oxford-#AstraZeneca #COVID19Vaccine awareness in #Bangladesh https://t.co/cKBETaKyeG pic.twitter.com/fs7bjJxEzl
— DD News (@DDNewslive) May 13, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें