ग्राहकों के पास सैमसंग का सस्ता फोन खरीदने का मौका है। कंपनी ने अपने Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की कीमत घटाकर 8,399 रुपये कर दी है। फोन में दो रियर कैमरे,
नई दिल्ली। अगर आप भी Samsung का एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। कंपनी ने अपने Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को 8,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले ऐमजॉन इंडिया की सेल के दौरान भी यह फोन इतनी ही कीमत पर बिक रहा था, हालांकि अब लगता है सैमसंग ने स्थायी रूप से दाम घटा दिए हैं।
स्मार्टफोन की नई कीमत ऐमजॉन और सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिए गए हैं। इसके अलावा मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने भी कीमत घटने का ट्वीट किया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
क्या है सैमसंग गैलेक्सी M01 की खासियत
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1520×720 पिक्सल है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI पर काम करता है। इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिलती है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में आता है।
परफॉर्मेंस | Snapdragon 439 |
स्टोरेज | 32 GB |
कैमरा | 13 MP + 2 MP |
बैटरी | 4000 mAh |
डिस्प्ले | 5.71″ (14.5 cm) |
रैम | 3 GB |
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें