सैमसंग ला रहा दुनिया का सबसे फास्ट प्रोसेसर

नई दिल्ली सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन्स के अलावा कई और प्रॉडक्ट्स भी बनाता है। मोबाइल चिप्स इनमें से एक है। सैमसंग Exynos नाम से मोबाइल चिप मैन्युफैक्चर करता है। हालांकि क्वालकॉम और मीडियाटेक सैमसंग के मोबाइल चिप से कहीं ज्यादा पॉप्युलर हैं। हुवावे का किरिन चिपसेट भी सैमसंग के मोबाइल चिप से ज्यादा पॉप्युलर है लेकिन जल्द ही यह सूरत बदल सकती है। सैमसंग जल्द ही नया

Exynos 1000 प्रोसेसर लाने जा रहा है। बताया जा रहा कि यह प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 से भी तेज होगा।

मौजूदा समय में सबसे तेज प्रोसेसर है स्नैपड्रैगन 865
मौजूदा समय में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 865 सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है। सैमसंग का दावा कि Exynos 1000 स्नैपड्रैगन 865 से भी तेज होगा। इस लिहाज से सैमसंग का यह प्रोसेसर दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर हो सकता है।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चिपमेकर कंपनी है सैमसंग
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन प्रोसेसर बेचने वाली कंपनी बन गई है। ऐसा करके सैमसंग ने ऐपल को चौथे पायदान पर पहुंचा दिया। कंपनी ने भारत, लैटिन अमेरिका और यूरोप में शानदार प्रदर्शन के चलते यह मुकाम हासिल किया है। साल 2019 में सैमसंग और हुवावे की HiSilicon ही टॉप-5 की दो ऐसी कंपनियां थी जिन्होंने साल 2019 में सकारात्मक शेयर ग्रोथ हासिल की है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर ऐनालिस्ट जीन पार्क ने बताया, ‘सैमसंग का ध्यान कीमत और परफॉर्मेंस में प्रतिस्पर्धी होने पर रहा है, जिसका उसे फायदा मिला। हालांकि सैमसंग ने अपने कुछ A-सीरीज के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन की कंपनियों से कराई है, जिसका फायदा क्वालकॉम और मीडियाटेक जैसी चिपसेट कंपनियों को मिलेगा।

क्वालकॉम है नंबर 1 चिपमेकर
स्मार्टफोन प्रोसेसर बनानी वाली क्वालकॉम अभी भी दुनिया की नंबर एक कंपनी बनी हुई है। साल भर में 1.6 फीसदी की गिरावट के बाद भी क्वॉलकॉम 2019 में अपने पायदान से नहीं खिसकी। 2019 में दुनियाभर में शिप किए गए एक तिहाई स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन प्रोसेसर क्वालकॉम के ही थे। मिडल ईस्ट और अफ्रीका को छोड़कर सभी मार्केट में क्वालकॉम की काफी पकड़ है। ऐसे मार्केट, जहां प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कम डिमांड होती है वहां क्वालकॉम चिपसेट की मांग ज्यादा रहती है। 2019 में मीडियाटेक को भी थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है, हालांकि यह दूसरे पायदान पर बनी रही।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts