इस टीवी का इस्तेमाल करने वाले बच्चे या बड़े अपने स्कूल या दफ्तर से संबंधित काम भी कर सकते हैं…
सैमसंग (Samung TV Series) ने भारत में सस्ती रेंज की टीवी सीरीज़ लॉन्च की है. कंपनी ने टीवी को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक नई Funbelievable सीरीज़ में सैमसंग की 32 इंच और सैमसंग की 43 इंच के वेरिएंट उतारे गए हैं. नई टीवी सीरीज़ सभी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी, जिसमें सैमसंग का ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप भी शामिल है.
खास बात ये है कि इस टीवी में ‘पर्सनल कंप्यूटर मोड’ की सुविधा है, जो ग्राहक को उनके स्मार्ट टीवी को एक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) में बदलने की सुविधा देता है. इसका इस्तेमाल महज ब्राउजिंग न करते हुए इससे कहीं बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए किया जा सकता है.