सना: यमन की राजधानी सना में एक जेल पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली अरब गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमले में 35 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे ने साक्ष्यों के हवाले से बताया कि हौती विद्रोहियों द्वारा जेल के रूप में इस्तमाल किए जा रहे एक सैन्य बैरक पर मंगलवार (12 दिसंबर) की शाम को बमबारी की गई. जेल अधिकारी ने कहा कि जेल में 180 कैदी थे, लेकिन हमले में उनमें से दर्जन भर ही बच पाए. अधिकारी ने यह अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया कि क्या कैदी यमन के दिवंगत राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के प्रति वफादार थे, जोकि उनके पूर्व सहयोगी दल हौती से लड़ते हुए इस महीने की शुरुआत में मारे गए थे.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अब्द रब्बा मंसूर हादी की सरकार का समर्थन करने वाले अरब गठबंधन ने सालेह की मृत्यु के दो दिन बाद, 6 दिसंबर से यमन में हमलों को तेज कर दिया है. देश की राजधानी सना और अधिकांश उत्तरी भाग हौती विद्रोहियों के नियंत्रण में है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2015 में संघर्ष में गठबंधन के हस्तक्षेप के बाद से 8,670 से ज्यादा लोग मारे गए और 49,960 लोग घायल हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस की ओर से ‘‘निरर्थक युद्ध’’ को खत्म करने के लिए रविवार (10 दिसंबर) को की गई अपील के बाद भी मार्च 2015 से सऊदी अरब की अगुवाई में विद्रोहियों के खिलाफ किए जा रहे हवाई हमलों में कोई कमी नहीं आई है.
अल-मसीराह टीवी ने कहा कि राजधानी सना स्थित शिविर पर तड़के किए गए हमलों में मारे गए सभी लोग कैदी थे. एएफपी के एक फोटोग्राफर ने देखा कि विद्रोही लड़ाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी इमारतों के मलबे से शवों को निकाल रहे हैं. मोहम्मद अल-अकील नाम के एक गार्ड ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात एक बजे हमले शुरू हुए थे.