मुंबई। कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। साथ ही साथ सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है। सोनू सूद ने इस महामारी में हजारों लोगों को मदद पहुंचाई है। साथ ही हर दिन उनकी नई मुहिम लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में एक्टर ने पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गांव के बच्चों की पढ़ाई में मदद की है।
सोनू सूद ने पंचकूला के गांव के बच्चों को मोबाइल फोन भेंट किया है, जिससे की उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए।
अपने नेक काम की जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर दी है। एक्टर ने लिखा है,’सभी छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए स्मार्टफोन मिलने के साथ मेरे दिन की एक शानदार शुरुआत। पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत।’
साथ ही इसकी जानकारी देते हुए सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पवन जैन ने बताया है कि,’ये बच्चे मोरनी इलाके के कोटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और इनके पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से यह ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगा पा रहे थे। बहुत से बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर हर रोज चलकर दूसरे बच्चों को घरों में जाना पड़ता था। ताकि उन बच्चों के मोबाइल फोन के सहारे यह बच्चे पढ़ाई कर सके।
https://twitter.com/SonuSood/status/1298496211855400961
पवन जैन ने सोनू सूद के नेक काम की जानकारी देते हुए आगे कहा,’जब सोनू सूद को इस बारे में जानकारी मिली तो सोनू सूद और चंडीगढ़ में उनके दोस्त करण लूथरा ने उनसे संपर्क किया और इन बच्चों को मोबाइल फोन मुहैय्या करवा दिए गए। जिसके लिए सब बच्चों के साथ साथ मैं भी सोनू सूद का शुक्रिया अदा करता हूं।’
इससे पहले सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में घर ऑफर किया था। जिसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने लिखा,’मुझे अब उन 20,000 प्रवासियों के लिए आवास की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिनके माध्यम से #Noida में परिधान इकाइयों में रोजगार प्रदान किया गया है।’
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें