2004 लोकसभा चुनाव में दागुप्ता पश्चिम बंगाल की पंसकुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में आए. इसके बाद साल 2009 में वह पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से चुनाव जीते.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) नेता गुरुदास दासगुप्ता का बुधवार को कोलकाता में निधन हो गया, वह 83 वर्ष के थे. काफी लंबे समय से वह हार्ट व किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे. गुरुदास दासगुप्ता का जन्म 3 नवंबर 1936 को बंगाल के बरिसल (आज के बांग्लादेश) में हुआ था. दासगुप्ता ने अपनी शिक्षा कोलकाता यूनिवर्सिटी से की और वह सीपीआई से तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे. गुरुदास दासगुप्ता साल 1985 से 2000 तक राज्यसभा सदस्य रहे. साल 2004 में पहली बार लोकसभा पहुंचे. 2004 लोकसभा चुनाव में दागुप्ता पश्चिम बंगाल की पंसकुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में आए.
इसके बाद साल 2009 में वह पश्चिम बंगाल की घाटल सीट से चुनाव जीते.