शेयर मार्केट में बजट से पहले शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 119.15 अंकों की मजबूती के साथ खुला और यह 40 हजार का आंकड़ा पार कर गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.34 अंकों की तेजी के साथ 39,990.40 पर जबकि निफ्टी 18 अंकों की मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 95.83 अंकों की मजबूती के साथ 40,003.89 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,972.15 पर कारोबार करते देखे गए.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण गुरुवार को संसद में पेश किया गया. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर सात फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.8 फीसदी रही.
गुरुवार को मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. गुरुवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में से 21 में तेजी रही जबकि नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (2.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.76 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.61 फीसदी), कोटक बैंक (1.55 फीसदी) और हीरोमोटोकॉर्प (0.73 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में यस बैंक (3.56 फीसदी), एचसीएलटेक (1.15 फीसदी), सनफार्मा (0.90 फीसदी), वीईडीएल (0.90 फीसदी) और टाटा स्टील (0.43 फीसदी) शामिल रहे.