शीला दीक्षित का निधन शनिवार दोपहर को दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में हुआ था. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर को दिल्ली में निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज (21 जुलाई) दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा. सरकार की ओर से दिल्ली में 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
बीमार चल रहीं शीला दीक्षित को शनिवार सुबह दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि शीला दीक्षित को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था. हालत सुधरने के बाद फिर से दिल का दौरा पड़ा. शाम को 3:55 बजे उनका निधन हो गया. शीला दीक्षित की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने के लिए शनिवार को निजामुद्दीन स्थित उनके आवास पर पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंची थीं. दिल्ली कांग्रेस और बीजेपी के सभी बड़े नेता उनके घर पर पहुंचे.