नमस्कार दोस्तों नीम का आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान है| नीम का पेड़ हमें सिर्फ ठंडी छाया ही नहीं देता बल्कि या अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर है नीम का प्रयोग आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है
साथ ही कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों को बनाने में भी नीम का उपयोग किया जाता है नीम के पेड़ का हार भाग अपने आप में महत्वपूर्ण और औषधीय गुणों से भरा होता है हमारे देश में हजारों सालों से लोग औषधि के रूप में नीम का प्रयोग करते आ रहे हैं
नीम का वैज्ञानिक नाम “अजाडिरेकटा इंडिका” है और वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में नीम में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विश्लेषण करने के पश्चात माना है कि नीम का पेड़ अद्भुत औषधीय गुणों से परिपूर्ण है,
नीम में मिलने वाले विभिन्न गुण जैसे, बैक्टीरिया नाशक. क्षय रोग नाशक, खाज खुजली नाशक, चर्म रोग नाशक, कीटनाशक, फफूंदी नाशक, वायरस रोधी, सूजन विरोधी, हृदय संबंधी, व अन्य समस्याओं में इसे बहुत उपयोगी माना जाता है
तो चलिए जानते हैं नीम के कुछ खास उपयोग के बारे में जिन्हें आप घर पर ही कर सकते हैं neem ke fayde in hindi
नीम के फायदे और उपयोग
दांतों व मसूड़ों के लिए नीम का उपयोग
दांतों वा मसूड़ों की समस्या जैसे दांत का हिलना मसूड़ों में सूजन पायरिया सांस की बदबू आदि समस्याओं में नीम का दातुन काफी फायदेमंद है नीम की पत्तियों को उबालकर कुल्ला करने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं
जिससे मुंह की दुर्गंध की समस्या खत्म हो जाती है और नीम का दातुन करने से दातों में किसी भी प्रकार के रोग लगने की संभावना खत्म हो जाती है अगर आपके दांतों में दर्द है या दांतों में कीड़े लगे हैं तो नीम के छाल को चबाने से आपको काफी फायदा होगा
रक्त को शुद्ध करनें में नीम का उपयोग
जी हां नीम में मौजूद गुणकारी तत्व रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं या खून में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालकर आपका खून साफ करता है
अगर आपको किसी भी प्रकार का रक्त
दोष हो तो आप नीम की 10-12 पकी हुई निंबोली रोजाना चूसने पर आपको काफी फायदा मिलेगा
बालों के लिए नीम का उपयोग
नीम को आप अपने बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके लिए नीम की 30- 40 पत्तियों को 1 लीटर पानी में उबालकर बालों को धोने से सिर की खुजली, रूसी, व बालों का सूखापन जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं| और नीम का तेल भी बालों को काफी फायदा पहुंचाता है
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें