हिंदु धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 14 मई दिन शुक्रवार को पड़ रही है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन दान का कई गुना फल मिलता है। इसके अलावा इस दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन सोना खरीदने से पीढ़ियों के साथ सोना बढ़ता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया को एक लेकर प्रचलित एक पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक गरीब और वैश्य रहता था। जिसकी देवताओं में ज्यादा श्रद्धा थी। गरीब होने के कारण वह बहुत व्याकुल रहता था। इस दिन उसे किसी से अक्षय तृतीया व्रत के बारे में पता चला। उसनें इस दिन विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा की और दान-पुण्य किए। इस दिन किए गए दान-पुण्य के प्रभाव से वह अगले जन्म में कुशावती का राजा बना। जानिए अक्षय तृतीया के दिन किन मुहूर्त में खरीदें सोना और किन मुहूर्त में नहीं-
अक्षय तृतीया के दिन बन रहे ये शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 03:57 ए एम, मई 15 से 04:40 ए एम, मई 15 तक।
प्रातः सन्ध्या- 04:18 ए एम, मई 15 से 05:22 ए एम, मई 15 तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:38 ए एम से 12:32 पी एम तक।
विजय मुहूर्त- 02:19 पी एम से 03:13 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:34 पी एम से 06:58 पी एम तक।
अमृत काल- 10:47 पी एम से 12:35 ए एम, मई 15 तक।
निशिता मुहूर्त- 11:44 पी एम से 12:26 ए एम, मई 15 तक।
अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 10:24 ए एम से 12:05 पी एम तक।
यमगण्ड- 03:27 पी एम से 05:07 पी एम तक।
गुलिक काल- 07:03 ए एम से 08:44 ए एम तक।
दुर्मुहूर्त- 08:03 ए एम से 08:57 ए एम तक।
वर्ज्य- 12:02 पी एम से 01:49 पी एम तक और उसके बाद 12:32 पी एम से 01:26 पी एम तक।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal writes to Prime Minister Narendra Modi about prevailing #COVID19 situation in the national capital
He appealed to PM regarding urgent supply of oxygen & reservation of 7,000 beds out of central govt's 10,000 beds for COVID-infected patients pic.twitter.com/wagPVKyjBD
— ANI (@ANI) April 18, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें