जयपुर बम ब्लास्ट की 12 वीं बरसी पर दीप आरती कर दी श्रन्दाजलि
जयपुर 13 मई संस्कॄति युवा संस्था द्वारा 13 मई 2008 कॊ जयपुर मॆं सीरीअल बम ब्लास्ट मॆं शहीद हुए लोगो कॊ12 वीं बरसी में बनीपार्क हनुमान मंदिर झखोरेश्वर मार्ग पर श्रद्धाँज्लि के रूप मॆं दीप आरती का आयोजन रखा गया !
So far, more than 1 lakh 85 thousand corona test samples have been taken in the state. There are 2213 tests being conducted in Rajasthan per 10 lakh population, which is higher than other states. By the end of May, the capacity to conduct tests will be increased to 25000 per day.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2020
इसमें ग्यारह लोगों ने कोरोना के कारण सोसियल डिटेन्सिंग का पालन करते हुए !
दीप आरती में भाग लिया ! संस्था के अधक्ष्य सुरेश मिश्रा ने बताया की हर वर्ष संस्था सांगानेरी गेट,चांदपोल हनुमान मंदिर सहित उन सभी स्थानों पर जहाँ बम विस्फोट हुये थे महाआरती का आयोजन रखती है लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण शहर में कर्फूय लगा हुआ है इसलिए सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पांच व्यक्ति हनुमान जी के सामने दिप आरती कर शहर की खुशहाली की प्रार्थना की और मृतकों को श्रदांजलि दी
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने #जयपुर और #अजमेर संभाग के सांसदों एवं विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। https://t.co/N2sCau1W7P
— CMO Rajasthan (@RajCMO) May 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।