दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज दो लाख के पार पहुंच गई. भारत में अब तक 151लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. पढ़ें पांच बड़ी ख़बरें-
1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई, जिनमें 25 विदेशी नागरिक हैं. संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल भारतीयों की संख्या 276 है, जिनमें ईरान के 255 मामले शामिल हैं. वहीं, दुनिया के देशों की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या आज दो लाख के पार पहुंच गई.
M Raj Kishore, Director, Visakhapatnam International Airport, Andhra Pradesh: One Air Asia flight landed at Visakhapatnam airport today, after evacuating 185 students from Kuala Lumpur. All passengers will be house quarantined for the next 28 days. #Coronavirus pic.twitter.com/sTNJrIsnYl
— ANI (@ANI) March 18, 2020
2. लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद अब सेना ने निगरानी तंत्र और बढ़ाने के साथ ही अपने युद्धाभ्यास और ट्रेनिंग गतिविधियों को भी टाल दिया है. यही नहीं, आम लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए कई राज्यों में शॉपिंग मॉल, बार, सिनेमा हॉल, जिम, पूल, साप्ताहिक बाजार और कई बड़े धार्मिक स्थान बंद कर दिए गए हैं.
All India Institute Of Medical Sciences, Delhi: In view of the outbreak of #Coronavirus, you are requested to postpone your appointment at AIIMS, if it is not urgent in nature. pic.twitter.com/Y9tjX00nJH
— ANI (@ANI) March 18, 2020
3. सुप्रीम कोर्ट में आज पूरे दिन मध्य प्रदेश के सियासी खींचतान पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने जहां कांग्रेस के बागी विधायकों को बेंगलुरु में रखे जाने पर सवाल उठाए, वहीं यह भी पूछ लिया कि विधानसभा की कार्रवाई को 10 दिन के लिए स्थगित क्यों किया गया? कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से पेश हुए वकीलों ने सुनवाई के दौरान अपनी-अपनी दलीलें रखीं, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने कल सुबह 10:30 बजे भी सुनवाई जारी रखने की बात कही. गुरुवार को फ्लोर टेस्ट को लेकर फैसला आने की संभावना है.
4. यस बैंक ने आज कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिए उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. बता दें, RBI ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गई थी.
5. निर्भया के हत्यारों ने 20 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज एक नई अर्ज़ी लगाई. पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के हत्यारों की नई अर्जी पर कल सुनवाई करेगा. अर्जी में कहा गया है की निर्भया के हत्यारे पवन, विनय और अक्षय की दूसरी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. इसके साथ ही अक्षय की पत्नी ने उससे तलाक की अर्जी भी लगा रखी है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।