देश में अब तक 151 लोग कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज दो लाख के पार पहुंच गई. भारत में अब तक 151लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. पढ़ें पांच बड़ी ख़बरें-

1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई, जिनमें 25 विदेशी नागरिक हैं. संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल भारतीयों की संख्या 276 है, जिनमें ईरान के 255 मामले शामिल हैं. वहीं, दुनिया के देशों की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या आज दो लाख के पार पहुंच गई.

2. लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद अब सेना ने निगरानी तंत्र और बढ़ाने के साथ ही अपने युद्धाभ्यास और ट्रेनिंग गतिविधियों को भी टाल दिया है. यही नहीं, आम लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए कई राज्यों में शॉपिंग मॉल, बार, सिनेमा हॉल, जिम, पूल, साप्ताहिक बाजार और कई बड़े धार्मिक स्थान बंद कर दिए गए हैं.

3. सुप्रीम कोर्ट में आज पूरे दिन मध्य प्रदेश के सियासी खींचतान पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने जहां कांग्रेस के बागी विधायकों को बेंगलुरु में रखे जाने पर सवाल उठाए, वहीं यह भी पूछ लिया कि विधानसभा की कार्रवाई को 10 दिन के लिए स्थगित क्यों किया गया? कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से पेश हुए वकीलों ने सुनवाई के दौरान अपनी-अपनी दलीलें रखीं, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने कल सुबह 10:30 बजे भी सुनवाई जारी रखने की बात कही. गुरुवार को फ्लोर टेस्ट को लेकर फैसला आने की संभावना है.

 

4. यस बैंक ने आज कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिए उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. बता दें, RBI ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गई थी.

 

5. निर्भया के हत्यारों ने 20 मार्च को होने वाली फांसी से बचने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज एक नई अर्ज़ी लगाई. पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के हत्यारों की नई अर्जी पर कल सुनवाई करेगा. अर्जी में कहा गया है की निर्भया के हत्यारे पवन, विनय और अक्षय की दूसरी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. इसके साथ ही अक्षय की पत्नी ने उससे तलाक की अर्जी भी लगा रखी है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts