नई दिल्ली: IRCTC पर टिकट बुक करना आसान लगता है, लेकिन जब बात तत्काल टिकट की हो तो सोचने को मजबूर हो जाते हैं. दरअसल, तत्काल विंडो खुलने के कुछ देर में ही सभी टिकट बुक हो जाते हैं. लेकिन, क्या यह सच में बुक होते हैं या फिर इसके पीछे कोई गोलमाल है. जी हां, बिल्कुल बड़ा गोलमाल है. हाल ही में सीबीआई में काम करने वाले एक असिस्टेंट प्रोग्रामर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार शख्स अजय गर्ग ने सीबीआई में आने से पहले एक सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसकी मदद से रेलवे की तत्काल टिकट आसानी से बुक की जा सकती हैं. इस सॉफ्टवेयर की मदद से एक बार में 800 से 1000 टिकट तक बुक किए जा सकते थे.
सिर्फ एक सॉफ्टवेयर ही नहीं बल्कि ऐसा एक वेबसाइट के जरिए भी हो रहा है. इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके टिकट बुक करने पर आपकी निजी जानकारियां वेबसाइट के डाटाबेस में पहुंचा रही हैं. ऐसा करने की इजाजत न तो किसी वेबसाइट को है ना ही किसी मर्चेंट को. लेकिन, फिर भी आपकी निजी जानकारी सुरक्षित करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है.
जिस तकनीक से तत्काल टिकट बुक होते हैं वो है ‘आईआरसीटीसी मैजिक ऑटो फिल’ है. वेबसाइट का दावा है कि इसका इस्तेमाल करते हुए आप महज 30 सेकेंड के अंदर ही टिकट बुक कर लेंगे और वो भी कंफर्म. इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे.
सबसे पहले गूगल में ‘आईआरसीटीसी मैजिक ऑटो फिल’ सर्च करें. इसके लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिस पर ओपन रिजर्वेशन फॉर्म दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा, पेज काफी हद तक आईआरसीटीसी की तरह होगा. इस पेज में अपना यूजरनेम, पासवर्ड की डिटेल्स डालनी होंगी. इसके बाद बाकी डिटेल्स भरनी होंगी. सभी ऑप्शन में जानकारी भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक और पेज खुलेगा, जिसमें पीले रंग का एक बटन दिखाई देगा. इस बटन को ड्रैग करके यानी खींच कर बुकमार्क में ले जाना होगा, जैसा कि नीचे दिए गए वीडियो में भी दिखाया गया है.