भारतीय सेना ने एलएसी पर चीनी साजिश को नाकाम करने के साथ ही ब्लैक टॉप पोस्ट पर लगे कैमरे और सर्विलांस पर कब्जा कर लिया है। चीनी सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया रखा था। अब ये पोस्ट भारत के कब्जे में है और भारतीय सेना ने वहां लगे कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को उखाड़ फेंका है।
29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ना सिर्फ ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा जमाया, बल्कि चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम के लगे होने के बाद भी भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे खदेड़ा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस पोस्ट पर कब्जा कर लिया है।
चीन ने अपने सीमाओं की निगरानी के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम बना रखा है। चीन ने भारतीय सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कैमरे और सेंसर तैनात लगाए हैं। ठाकुंग के पास चीनी सेना, भारतीय सेना की आवाजाही पर कड़ी नजर रखती थी। ऊंचाई पर कब्जा करने के चीनी इरादे को भांपते हुए पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के एक विशेष ऑपरेशन यूनिट और सिख लाइट इन्फैंट्री समेत एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को पहाड़ की ऊंचाई पर तैनात किया गया है। ये यूनिट चीनियों के किसी भी हरकत का जवाब देने में सक्षम है।
अलर्ट पर सेना, वायुसेना की पैनी नजर
पैंगोंग के ‘ब्लैक टॉप’ पर चीन की हिमाकत के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सीमावर्ती इलाकों में सेना की मूवमेंट बढ़ा दी गई है। वहीं चीनी सैनिकों की हिमाकत के बाद बढ़े तनातनी के बीच LAC के पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। चुशूल को खाली करा लिया गया है। यहां से भारतीय सेना का एयरबेस तकरीबन 10 हजार 600 फीट की उंचाई पर मौजूद है। यही से भारतीय सेना पूरे LAC पर पैनी निगरानी रखती है।
जिनपिंग ने रची थी साजिश
चाइनीज आर्मी के जवानों ने ये हिमाकत अपने सुप्रीम कमांडर के डॉयरेक्ट ऑर्डर पर की। दरअसल, पैंगोंग झील इलाके में भारतीय सेना और चाइनीज आर्मी के बीच झड़प से कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति जिनपिंग ने तिब्बत की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की थी। इस बैठक में PLA के टॉप कमांडरों से जिनपिंग ने बात की और तिब्बत में स्थिरता और सुरक्षा के लेकर PLA कमांडरों को जिनपिंग ने डॉयरेक्ट ऑर्डर दिया। बताया जा रहा है जिनपिंग ने LAC की रक्षा के लिए नीतियां और नए निर्देश जारी किए।
राष्ट्रपति जिनपिंग की PLA कमांडरों के साथ मीटिंग खत्म हुई, उधर लद्दाख में LAC के पास तैनात चाइनीज आर्मी एक्शन में आ गयी। माना जा रहा है कि जिनपिंग के आदेश के बाद ही चाइनीज आर्मी पैंगोंग झील इलाके के दक्षिणी किनारे पर रात के अंधेरे में कब्जे के लिए चाइनीज आर्मी ने एडवांस किया।
रामपुर सेक्टर में 31 अगस्त को 7 घंटों की सर्च के बाद 5 AK रायफल, 6 पिस्टल, 23 ग्रेनेड 1200 राउंड कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा बुनियार सेक्टर में 1 पिस्टल, 10 ग्रेनेड, 4000 पाकिस्तानी करंसी और 2 रेडियो सेट बरामद हुए हैं : 19 इंफैंट्री डिविजन के GOC मेजर जनरल, बारामुला, J&K pic.twitter.com/Zl36mWXkSl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक क