- बीएसई 30,123 अंकों पर और निफ्टी 8,827 अंकों पर कारोबार कर रहा है
- मंगलवार को डाउ जोंस 1,048 अंक ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ
मुंबई. मंगलवार को बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सेंसेक्स 395.19 अंक ऊपर खुला। निफ्टी भी 153.30 अंक ऊपर खुला। हालांकि, बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही गिरना शुरू हो गया अब बीएसई 455.44 अंक नीचे 30,123.65 अंकों पर और निफ्टी 139.70 अंक नीचे 8,827.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंकों या 5.20% अंक ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक ऊपर 7,334 पर और एसएंडपी 5.99% या 143 अंक ऊपर 2,529.17 पॉइंट पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे ऊपर
शुरुआती ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ खुला। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.92 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 15 जनवरी के बाद से 17 मार्च तक रुपए में 4.66% गिरावट आई थी। शुक्रवार को इसने 74.50 का नया निचला स्तर भी छू लिया लेकिन आरबीआई द्वारा 1.5 अरब डॉलर की बिक्री करने के बाद रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से ऊपर उठा। 15 जनवरी 2020 को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 74.28 रुपए पर बंद हुआ।
मंगलवार को बीएसई 810 अंक नीचे गिरा था
सोमवार को बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद मंगलवार को भी बाजार 629 अंकों की गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स में तेजी आने लगी। कारोबार के 45 मिनट के अंदर ही बीएसई 500 अंक ऊपर चढ़ गया। पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल चलता रहा। कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स 810.98 अंक नीचे 30,579.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 230.70 अंक नीचे 8,966.70 पॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई 2.58% और निफ्टी 2.51% नीचे रहे।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।