अर्थव्यवस्था खुलने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ खुला। शुक्रवार को मजबूत स्तर पर अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाऊ जोंस, नैस्डैक और एस एंड पी का भी असर आज सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 387 अंकों की बढ़त के साथ 32030 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी अपने दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। आज सभी सेक्टर हरे निशान पर खुले।
RIL का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार
11:32 बजे: आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज जोरदार तेजी देखने को मिली। एक समय आरआईएल का शेयर 1,614 रुपये पर पहुंच गया था। इसके साथ ही आरआईएल का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार 10.21 लाख करोड़ रुपये हो गया। अब निफ्टी में 1,589.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को यह 1561.80 के भाव पर बंद हुआ था।
9:30 बजे: निफ्टी बैंक 1.22 फीसद, ऑटो 2.48, NIFTY FMCG 1.30 फीसद, IT 1.67 फीसद, मीडिया 2.21, मेटल 1.76, फार्मा 0.33 , पीएसयू बैंक 0.46, NIFTY PRIVATE BANK 1.37 फीसद, रियलटी 1.65 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।