कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) की डील से शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स आज 210.24 अंकों की उछाल के साथ 30,846.95 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ़्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 9,025.95 के स्तर पर। इस डील के बाद आज प्रीओपनिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों मे भारी उछाल देखने को मिला। रिलायंस के शेयर 10 फीसद तक चढ़ने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे 6.27 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
बता दें मंगलवार को अमेरिका, चीन के साथ दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.67% की गिरावट के साथ 631.56 अंक नीचे 23,018.90 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 3.48 फीसद, एसएंडपी 3.07 फीसद की गिरावट पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजरों में भी गिरावट देखी गई।
बता दें फेसबुक जियो में 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश की है। इस तरह फेसबुक रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा, ‘आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में फेसबुक के 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा करते हैं।’ इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है।
मंगलवार को 1011.29 अंक लुढ़का था सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक मंगलवार को 1011.29 अंक लुढ़क कर 30,636.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 280.40 अंक यानी 3.03% का गोता लगाकर 8,981.45 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटर्स और नेस्ले इंडिया को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए।अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया नुकसान के साथ बंद हुए थे।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।